नालंदा(NALANDA):नालंदा जिले के बिहार शरीफ सदर अस्पताल के पुराने बिल्डिंग के ऊपर से वार्ड गर्ल के ऊपर किसी ने म एसिड से भरा बोतल फेक दिया जिससे एक वार्ड गर्ल बाल -बाल बच गई. वार्ड गर्ल जुली कुमारी ने बताया की उनका नाईट डियूटी था,डियूटी करने के लिए वो पुराने सदर अस्पताल के बिल्डिंग के पास से जा रही थी उसी दौरान किसी ने छत के ऊपर से एसिड का बोतल फेक दिया.

पढे मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी 

 घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल के कई स्टाफ पहुचे और घटना की जानकारी बिहार थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सम्राट दीपक घटना स्थल पर पहुचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शुरुआती जांच में लग रहा है टायलेट साफ करने वाला केमिकल है. फिलहाल वार्ड गर्ल का मोबाइल अपने कब्जे में लिया है और मोबाइल नंवरो की जांच कर रहे है.इसके अलावे केमिकल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मगर सवाल यह उठता है कि आख़िर जुली को टारगेट क्यों किया गया. जुली अपने ड्यूटी के मामले में सख्त है. तय समय के अनुसार प्रत्येक दिन ड्यूटी करती है.अस्पताल में भी किसी से कोई विवाद नही है.