टीएनपी डेस्क (TNP DESK):झारखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है. धीरे-धीरे तापमान में गिरावट की वजह से ठंड बढ़ रही है, तो वही ठंडी हवा भी लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है जिसकी वजह से कनकनी महसूस हो रही है.मौसम विभाग कहता है कि आने वाले अगले 4 दिनों तक झारखंड में लगातार ठंडी हवा चलेगी जिसकी वजह से तापमान में और गिरावट आएगी और लोगों को हांड कांपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा.ऐसे में चलिए जान लेते हैं आज यानी रविवार का मौसम कैसा रहने वाला है.

अगले 4 दिनों में तक चलेगी ठंडी हवा

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले अगले 4 दिनों तक झारखंड में लगातार ठंडी हवा चलेगी जिसकी वजह से ठंड में इजाफा होगा.जहां सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा तो वहीं दोपहर में भी लोगों को सिहरन महसूस होगी.मौसम विभाग की ओर से लगातार लोगों को बदलते मौसम के दौर में सावधान रहने की राय दी गई है और अपने स्वास्थ्य के प्रति खास ख्याल रखना है.वही किसान भाईयों को भी अपने खेतों में लगे सब्जियो की देख भाल करते रहना है वर्ना आपकी फसल बर्बाद हो सकती है.

पढ़े आज के मौसम का हाल

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के मौसम की बात की जाए तो अधिकांश जिला में दोपहर के समय कड़क धूप खिली रही हालांकि शाम होते ही लोगों को कनकनी महसूस हुई.वही आज यानी रविवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी झारखंड में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है.और ठंड में इज़ाफ़ा देखने को मिलेगा.

अगले 24 घंटे में दो डिग्री और गिरेगा झारखंड का पारा

झारखंड के तापमान की बात की जाए तो पिछले 3-4 दिनों में झारखंड के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आनेवाले अगले 24 घंटे के दौरन और 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. आज झारखंड का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस न्युनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.

पढ़े अपने जिले का तापमान 

रांची के अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री जा सकता है.