टीएनपी डेस्क(TNP DESK):अब तक आप लोगों ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों को एक्टिंग करते हुए देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक नौटंकीबाज एक्टिंग करते हुए दिखाइ दे रहा है. वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे कि एक सांप भी एक्टिंग कर सकता है.जहरीले सांप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है. वही इसकी एक्टिंग को देखकर भी लोग काफी ज्यादा हैरान है.
खतरा देखते ही करता है ऐसी एक्टिंग कि हैरान हो जाएंगे आप
धरती पर वैसे तो करोड़ो जीव जंतुओं और जीवों की प्रजाती पाई जाती है जिनमे सांपों को ख़तरनाक जीवन में शामिल किया गया है. इन्हे देख कर ही लोगों की हालत खराब हो जाती है.क्योंकि इनकी बनावट काफी अजीब होती है जिनको देखकर लोग भाग जाते है और लोग अपना रास्ता बदल लेते है.लेकिन आज हम एक ऐसे नौटंकीबाज सांप के वीडियो के बारे में बात करने वाले है जो अभिनेताओं से भी अच्छी एक्टिंग कर लेता है.वीडियो में आप देखेंगे कि सांप मरने की एक्टिंग कर रहा है क्योंकि उसे खतरे की घंटी सुनाई दे दी है.
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है वीडियो
वीडियो को जब आप देखना शुरू करेंगे तो देखेंगे कि सांप कैसे जमीन पर उल्टा पड़ा हुआ है. उसे इस हालत में देखकर किसी को भी लगेगा कि वो मर चुका है, जबकि असल में वो मरने की एक्टिंग कर रहा होता है. फिर जब एक शख्स उस सांप को उठाकर सीधा करने की कोशिश करता है तो सांप फिर से उल्टा हो जाता है. शख्स जितनी बार भी उसे सीधा करता है, वो बार-बार वैसे ही उल्टा हो जाता है और मरने के अंदाज में आ जाता है. ये नजारा इतना मजेदार है कि वीडियो देखकर लोगों की हंसी नहीं रुकी. दावा किया जा रहा है कि ये हॉगनोज सांप है.
हर जंगल का एक एक्टर होता है, और आज मिलिए असली स्टार से ईस्टर्न हॉगनोज़ साँप, जिसने मौत का सीन ऐसे किया जैसे हॉलीवुड मूवी हो! pic.twitter.com/obWNpEgLhm
— Hamad Momin (@HamadMomin932) November 7, 2025
अपनी एक्टिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है यह सांप
वीडियो वायरल होने के बाद लोग दावा कर रहे है कि ये हॉगनोज सांप है, जो खतरा महसूस होते ही ‘डेड एक्टिंग’ यानी मरने का नाटक करने लगता है. वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर@HamadMomin932 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘हर जंगल का एक एक्टर होता है और आज मिलिए असली स्टार से ईस्टर्न हॉगनोज सांप, जिसने मौत का सीन ऐसे किया जैसे हॉलीवुड मूवी हो.
सोशल मीडिया पर लोग भर भर कर कमेंट कर रहे है
वायरल वीडियो को लोग काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहे है, इसे लाइक शेयर और कमेंट भी कर रहे है, अब तक वीडियो को मिलियन व्यूज मिल चुके है. तो वहीं लोग इस पर भर भरकर कमेंट कर रहे है.एक युजर ने लिखा कि ‘ईस्टर्न हॉगनोज सांप वाकई ‘ड्रामा किंग’ है. जान बचाने के लिए एक्टिंग में ऑस्कर डिजर्व करता है’, तो किसी ने कहा, ‘अच्छा तो क्या ये सांप भी फिल्मी एक्टर्स की तरह एक्टिंग करना जानता है’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘खेत के रास्ते पर ऐसा पड़ा सांप देखो तो उसे मरा हुआ है ऐसा मत समझना’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘इस सांप को तो ऑस्कर मिलना चाहिए.

Recent Comments