सरायकेला (SARAIKELA):सरायकेला जिले के राजनगर- चाईबासा मुख्य मार्ग पर बांकसाई के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमे एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम 

सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया ग्रामीण मुआवजा की कर रहे हैं. मृतक चौके गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.ग्रामीणों ने बताया कि राजनगर- चाईबासा मार्ग पर भारी वाहनों का अनियंत्रित आवागमन लगातार बढ़ रहा है, जिससे दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है. उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर नियमित पुलिस गश्त और स्पीड नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

ट्रेलर राजनगर की ओर से चाईबासा की दिशा में जा रहा था

 फिलहाल पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझने में जुटी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेलर राजनगर की ओर से चाईबासा की दिशा में जा रहा था, जबकि बाइक सवार भी उसी दिशा में था. अचानक पीछे से टक्कर लगने के बाद बाइक दूर तक घिसटती चली गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल