हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार में पहले चरण में हाजीपुर के आठ विधानसभा में चुनाव संपन्न हो गया है जिसको लेकर हाजीपुर के दो जगह पर स्ट्रांग रूम का निर्वाचन आयोग के द्वारा बनाई गई है.हाजीपुर के RN कॉलेज और IIT कॉलेज हरिवंशपुर वही दोनों जगह पर जिला प्रशासन की ओर से 24 घंटा निगरानी किया जा रहा है लेकिन इसी बीच राजद के द्वारा एक वीडियो एक्स पर जारी करते हुए हाजीपुर के स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है.
राजद ने पोस्ट किया वीडियो
एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें एक पिकअप वैन को रात के वक्त स्ट्रांग रूम से जाते दिखाया है साथ ही उस गाड़ी के निकलने के समय सीसीटीवी कैमरा ऑफ करने का आरोप है राजद ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा है.“वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है. मध्य रात्रि पिकअप वैन वहां घुसती है और निकलती है। @ECISVEEP जवाब दें.इसके साथ ही राजद ने एनडीए पर जमकर हमला बोला। साथ ही कथित वोट चोरी का आरोप भी लगाया.
एनडीए पर हमलावर
महागठबंधन गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले से महागठबंधन कथित वोट चोरी को लेकर हमलावर है. चुनाव से पहले हुए एसआईआर को लेकर भी विपक्ष ने सवाल उठाए थे.वही वैशाली डीएम वर्षा सिंह ने स्ट्रांग रूम से की जांच के बाद कहा है की लापरवाही हुई है कार्रवाई की जाएगी साथी भरोसा दिलाया कि आगे से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने नहीं आएगी.

Recent Comments