पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जहां एक ओर नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी जारी है, वहीं पटना एयरपोर्ट पर भोजपुरी सुपरस्टार और राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव तथा भाजपा सांसद मनोज तिवारी की मुलाकात ने यह साबित कर दिया कि राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन नहीं होता.

खेसारी लाल यादव ने मनोज तिवारी का पैर छूकर प्रणाम किया

यह मुलाकात उस समय हुई जब खेसारी लाल यादव चुनाव प्रचार के लिए पटना एयरपोर्ट से रवाना हो रहे थे.इसी दौरान वहां मौजूद मनोज तिवारी से उनकी अचानक भेंट हो गई.खेसारी लाल यादव ने आदरपूर्वक आगे बढ़कर मनोज तिवारी का पैर छूकर प्रणाम किया, जिसके बाद मनोज तिवारी ने भी उन्हें गले लगाकर स्नेह जताया.

यही है राजनीति का असली रूप

यह पूरा दृश्य एयरपोर्ट के अंदर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.लोग इस मुलाकात को राजनीतिक परिपक्वता और व्यक्तिगत सम्मान की मिसाल बता रहे है.कई दिनों से दोनों कलाकारों के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा था.जहां एक ओर मनोज तिवारी ने मीडिया में खेसारी लाल पर लगातार निशाना साधा था, वहीं खेसारी ने भी उन्हें जमकर जवाब दिया था.लेकिन इस मुलाकात के बाद दोनों के व्यवहार ने दिखा दिया कि राजनीति से ऊपर व्यक्तिगत सम्मान और संस्कार भी जरूरी है.

राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन नहीं

राजनीति के जानकार इसे “पब्लिक पॉलिटिक्स बनाम पर्सनल रिस्पेक्ट” का उदाहरण बता रहे है.एक ओर चुनावी मंचों से विरोधी दलों के खिलाफ तीखे हमले होते है, वहीं दूसरी ओर मंच से बाहर व्यक्तिगत रिश्तों में गरिमा और शालीनता बरकरार रहती है.