धनबाद (DHANBAD) : अब प्रत्यर्पण के लिए राज्यों को केंद्र की ओर नहीं देखना पड़ेगा. जानकारी के अनुसार हर राज्य में प्रत्यर्पण के मामलों को प्रभावी ढंग से कारगर बनाने के लिए एक्सपर्ट स्पेशल सेल का गठन इस साल के अंत तक या अगले साल के शुरू में हो जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से इस संबंध में समयबद्ध तरीके से काम करने को कहा है. सूत्रों के अनुसार हर राज्य की पुलिस में यह स्पेशल सेल प्रत्यर्पण के लिए जरूरी अनुरोध सहित संबंधित अपराधी के बारे में स्थानीय स्तर पर पूरी जानकारी सीबीआई को उपलब्ध कराएगा , हर राज्य से प्राप्त अनुरोध को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कई स्तरों पर प्रयास किये जा रहे है.
बता दें कि विदेश भागे अपराधियों के प्रत्यर्पण को लेकर एक सम्मेलन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने एक्सपर्ट स्पेशल सेल बनाने का सुझाव दिया था. सूत्रों के अनुसार राज्यों से तेज गति से काम के लिए संपर्क किया गया है. इस स्पेशल सेल को मार्गदर्शन देने के लिए सीबीआई में भी प्रत्यर्पण अनुरोधों की समीक्षा के लिए एक समर्पित प्रकोष्ठ बनाने की योजना है. सीबीआई के सहयोग से ही हर राज्य में एक ऐसी यूनिट बनेगी, जो राज्य में अपराध करके भागे लोगों को वापस लाने में स्थानीय स्तर पर कोऑर्डिनेशन करेगी.
सीबीआई ने इस साल में 35 अपराधियों को वापस ले आई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भगोड़ो को पकड़ने के लिए सीबीआई ने एक विशेष ग्लोबल ऑपरेशन केंद्र स्थापित किया है. यह दुनिया भर की पुलिस से रियल टाइम समन्वय स्थापित कर रहा है. देश में विभिन्न तरह के अपराध कर भागे अपराधियों को पकड़ने के लिए सरकार को उस देश की सरकारी नियमों के अनुसार कार्रवाई करनी होती है. ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए कई देशों के साथ प्रर्त्यापण संधि है. लेकिन फिर भी कई मामलों में सरकार को भगोड़े के प्रर्त्यपण के लिए उस देश के नियमों को स्वीकार करना होता है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

Recent Comments