पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को शांतिकुंज हरिद्वार से निकली अखिल विश्व गायत्री परिवार की शिक्षा एवं संस्कार रथ का यात्रा. रथ यात्रा जब बिरग्राम शिव मंदिर पहुँची, तो पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण रथ के स्वागत में उमड़ पड़े. पुष्पवर्षा, गायत्री मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के बीच श्रद्धालुओं ने रथ का स्वागत किया.
मंदिर परिसर में मंदिर समिति और गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा विशेष पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया. रथ यात्रा के साथ आए हरिद्वार शांतिकुंज के प्रतिनिधियों ने उपस्थित लोगों को गायत्री साधना, नशामुक्त समाज और शिक्षा के उत्थान का संदेश दिया.
रिपोर्ट: विकास कुमार साहा

Recent Comments