गोड्डा(GODDA): गोड्डा में अचानक दो तेल टैंकर को पुलिस ने जब्त कर लिया. जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई की आखिर उस तेल टैंकर में क्या है. क्या शहर में तेल की कालाबाजारी की जा रही है या फिल नकली तेल की सप्लाई हो रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को शुक्रवार की देर शाम एक सुचना मिली थी कि दो टैंकर संदिग्ध दिख रही जो ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर गोड्डा-पाकुड़ मार्ग से गोड्डा होते हुए बिहार जाने के फ़िराक में हैं .सुचना पर एस पी के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमनी सिंघवाहिनी पुल के निकट गाडी को रुकने का इशारा दिया गया .पुलिस को देखते ही वे वाहनों को वापस घुमाकर भागने का प्रयास किया गया .मगर जब सफल नहीं हुए तो चारों चालक और सह चालक वाहन छोड़कर अँधेरे का लाभ लेकर फरार हो गए .दोनों गाड़ियों को जब्त कर मुफ्फसिल थाना लाया गया .वाहनों में से पेट्रोल की महक आ रही थी .
देवडांड थाना के पीपरजोरिया में भी नकली पेट्रोल भण्डारण की मिली सुचना
एक दूसरी सुचना उसी इलाके से देवडांड थाना क्षेत्र के पीपरजोरिया गाँव से मिली जहाँ लोगों की माने तो पेट्रोल जैसी महक एक बंद पड़े घर से आती है .पुलिस द्वारा रात में ही वहां छापेमारी की गयी तो वहाँ जमीन के अन्दर लगभग 10 पानी के टंकी गड़े हुए मिले जिसमे से पेट्रोल जैसी गंध आ रही थी .वहीं एक ड्रम भी बरामद किया गया जिसमे पेट्रोल या फिर उसी से मिलता जुलता कोई तरल पदार्थ भरा हुआ था .अब पुलिस दोनों ही मामलों को एक दुसरे से जोड़कर देख रही है कि कहीं पिपरजोरिया में ही नकली पेट्रोल तो नहीं बनाया जा रहा था .
पेट्रोल असली है या फिर मिलावटी पेट्रोल को खपाने की थी तैयारी
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार टैंकर में जो पेट्रोल मिले हैं वो असली है और उसे जिले के वैसे पेट्रोल पम्पों को सप्लाई किया जाता है जो ग्रामीण इलाकों में स्थापित है या फिर जो खुदरा दूकानदार जो ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल बेचा करते हैं .ये पट्रोल पीपरजोरिया स्थित उस घर में ले जाकर कुछ अन्य तरल पदार्थ मिलाकर तेल की मात्रा को बढ़ा देते हैं और फिर उसे पेट्रोल पम्प पर भी पहुंचा दिया करते हैं .
बहरहाल सच्चाई क्या है जब तक पुलिस इस मामले में जांच कर सामने ला पाती है ये तो बाद की बात है मगर आम जनता जो ग्रामीण इलाकों में खुदरा तेल भरवाते हैं उनके लिए ये परेशानी का कारण तो जरुर है .
रिपोर्ट: अजित कुमार सिंह

Recent Comments