हाजीपुर(HAJUPUR):वैशाली जिले के हाजीपुर जंक्शन के समीप मिलिट्री स्पेशल मालगाड़ी पटरी से दो डब्बा नीचे उतर गया जिसकी सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी एवं रेल पुलिस में खलबली मच गई. मौके पर सभी भागें - भागें पहुंचे और इसकी सूचना मिलते ही सोनपुर मंडल के DRM और मंडल के कई अधिकारी मौके पर पहुंच कर पुरे मामले कि जांच पड़ताल करने में लगी हुई है.
अचानक मालगाड़ी का दो डब्बा रेल पट्टी से नीचे उतर गया
बताया गया कि यह ट्रेन से मिलिट्री का सामान एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में इस्तेमाल किया जाता है यह मालगाड़ी अभी तिनसुकिया से झांसी जा रही थी इसी दौरान हाजीपुर जंक्शन पर अचानक मालगाड़ी का दो डब्बा रेल पट्टी से नीचे उतर गया इसके बाद मौके पर आवाज हुई इसके बाद GRPF पुलिस और RPF पुलिस दोनों मौके पर पहुंची और इसकी सूचना तुरंत रेल के अधिकारियों को भी दिया गया मौके पर रेल के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लग गए है.
तकनीकी खराबी के कारण या हादसा
वही बताया जा रहा है की तकनीकी खराबी के कारण या हादसा हुआ है इस हादसे में किसी भी प्रकार की किसी को इंजुरी नहीं हुई है.जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मालगाड़ी में कोई भी समान लोड नहीं था. इस घटना से एक बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। सोनपुर से दुर्घटना राहत यान (ART) भी घटनास्थल पर भेजा गया.
डिब्बों को वापस पटरी पर लाने और ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू
हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. बेपटरी हुए डिब्बों को वापस पटरी पर लाने और ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. RPF पोस्ट हाजीपुर के प्रभारी साकेत कुमार ने बताया कि मिलिट्री स्पेशल मालगाड़ी का दो डब्बा हाजीपुर जंक्शन से पीछे पटरी से उतर गई है किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हुआ है पुरे मामले कि जांच किया जा रहा है.

Recent Comments