सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला-खरसावाँ के कुचाई के दलभंगा मे छापामारी कर अवैध ढंग से संचालित क्लीनिक को सील किया गया है.ये कार्रवाई उपायुक्त के निर्देश पर किया गया.जहा अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन की उपस्थिति में कुचाई प्रखण्ड के अन्तर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र दलभंगा में क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अन्तर्गत छापामारी की गई. छापामारी के दौरान परमानन्द महतो नाम के व्यक्ति के द्वारा बिना किसी निबंधन और अनुज्ञप्ति के क्लिनिक का संचालन करते पाया गया.
झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक चला रहा था
परमानन्द महतो के दलभंगा स्थित क्लीनिक में काफी मात्रा में दवाईयाँ पाई गई जो पूर्णतः अवैध ढंग से भण्डारित किया गया था.जिसके बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया है. पूछताछ से पता चला कि उनके द्वारा विगत 20 वर्षों से अवैध क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है.पिछले 1 वर्ष के दौरान 2 शिशुओं के ईलाज के दौरान मौत होने की पुष्टी हुई है.
जिला में कई फर्जी आन्य क्लीनिक संचलित हो रहे है
परमानन्द के पास इलाज करने के लिए किसी प्रकार की योग्यता नहीं पाया गया.जिसके कारण अंचल अधिकारी कुचाई के नेतृत्व में दल के द्वारा उक्त क्लीनिक तत्काल सील बंद कर दिया गया.सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई है कि इस तरह के कई क्लीनिक संचालित है जिसको प्राथमिकता के आधार पर सील करने का आदेश उपायुक्त के द्वारा दिया गया है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल

Recent Comments