रांची (RANCHI): रांची रेल डिवीजन में ट्रेनों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए अब एक नया सिस्टम लगाया जा रहा है. इसका नाम है ‘मास्टर बजर अलर्ट सिस्टम’, जो किसी ट्रेन के गलत ट्रैक पर जाने या असामान्य मूवमेंट की स्थिति में तुरंत अलार्म बजाकर स्टेशन मास्टर या ऑपरेटर को सतर्क करेगा. इस तकनीक से हादसों की संभावना काफी कम हो जाएगी.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ काम करेगा. जैसे ही किसी ट्रेन की दिशा या सिग्नल में गड़बड़ी होती है, सिस्टम तीन मिनट के अंदर बजर बजा देता है, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाया जा सके. यह सिस्टम सामान्य रूप से हमेशा चालू रहता है और केवल आपात स्थिति में अलर्ट देता है.
रांची रेल डिवीजन के 12 स्टेशनों पर इस सिस्टम को इस महीने के अंत तक लगाने की योजना है. अधिकारियों का कहना है कि इसके लागू होने से रेल संचालन की सुरक्षा एक नए स्तर पर पहुंच जाएगी.
डीआरएम करुणानिधि सिंह ने बताया कि रेल परिचालन को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं. मास्टर बजर सिस्टम भी इन्हीं पहलों का हिस्सा है. इसके साथ ही छह मानव रहित रेलवे क्रॉसिंगों को समाप्त कर वहां रोड ओवरब्रिज (ROB) या फुट ओवरब्रिज (FOB) बनाने का काम भी जारी है.
उन्होंने यह भी बताया कि रांची रेल डिवीजन से चलने वाली ट्रेनों में अब ‘होलो टायर डिफेक्ट’ (Hollow Tyre Defect) वाले पहियों की पहचान होते ही उन्हें सेवा से हटा दिया जाएगा. यह दोष पहियों की सतह घिसने या गलत ब्रेक ब्लॉक के उपयोग से होता है, जिससे पटरी से उतरने जैसी दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. इस तरह रांची रेल डिवीजन में अपनाई जा रही ये नई तकनीकें रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को और आधुनिक और भरोसेमंद बना रही हैं.

Recent Comments