टीएनपी डेस्क (TNP DESK): यह घटना किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं लगती. छत्तीसगढ़ के चंद्रपुर जिले में हुई इस सच्ची घटना ने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, पुरुषोत्तम नाम के युवक को परिवार ने मृत मान लिया और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन कुछ घंटों बाद वही पुरुषोत्तम अचानक घर में ज़िंदा और स्वस्थ बैठा मिला. यह देखकर परिवार के होश उड़ गए और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को मानपुर क्षेत्र में एक कुएं से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. सूचना मिलते ही पुरुषोत्तम के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और शव को पहचानते हुए कहा कि यह पुरुषोत्तम का ही है. प्रशासन की मौजूदगी में पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.

लेकिन इसके बाद कहानी ने अकल्पनीय मोड़ लिया. जब परिवार वाले घर लौटे, तो रिश्तेदारों ने बताया कि पुरुषोत्तम जिंदा है और घर के आंगन में बैठा है. पहले तो किसी को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब वे पहुंचे तो देखा कि पुरुषोत्तम सचमुच मुस्कुराते हुए बैठा है.

पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया कि यह मामला बेहद रहस्यमय है. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर वह शव किसका था, जिसे पुरुषोत्तम समझकर जला दिया गया. पुलिस ने उस मृत व्यक्ति के कपड़े और अन्य सामान जांच के लिए सुरक्षित रख लिए हैं.  यह चौंकाने वाली घटना जहां परिवार के लिए राहत की खबर बनी, वहीं पुलिस और स्थानीय लोगों के लिए अब भी एक बड़ा रहस्य बनी हुई है.