सहरसा(SAHARSA):सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर मे राजद नेता सुरेन्द्र यादव के सत्रह वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार का शव घर के पीछे मिलने से हड़कंप मच गया है.शव मिलने के बाद आनन फानन मे परिजन उसे लेकर अस्पताल गये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
पढे मृतक की मां ने क्या जानकारी दी
मृतक की मां नूतन देवी ने बताया की रात मे प्रीतम घर मे ही सब के साथ सोया था, सवेरे जब गाय को चारा देने गये तो देखे की घर के पीछे चापाकल के पास गिरा हुआ तो हम चिल्लाने लगे घर और आसपास के लोग प्रीतम को उठाकर अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
घटना से इलाके में हडकंप
वही घटना की सुचना मिलने पर सिमरी बख्तियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच कर रही है.वही घटना स्थल पर पहुँचे SDPO मुकेश ठाकुर ने बताया की संदिग्ध मौत का मामला है शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.मृतक प्रीतम के पिता सुरेन्द्र यादव राजद के नगर अध्यक्ष है.

Recent Comments