गोड्डा(GODDA):शनिवार की देर शाम बिहार झारखण्ड की सीमा खटनयी चेकपोस्ट के पास से एक बाईक पर दो युवक गांजा के साथ धराये .पडोसी जिले बिहार के बांका में दो दिनों बाद विधानसभा के दुसरे चरण का मतदान होना है जिसको लेकर बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस की शख्ती बढ़ाई गयी है .पुलिस को मिली थी कि बाईक से गांजा की एक खेप बिहार के पंजवारा की तरफ जा रहा है .चेकपोस्ट पर गश्ती दल सभी गाड़ियों की गहन जांच कर रहे थे. जांच होता देखकर एक बाईक सवार दोनों युवक बाईक मोड़कर वापस गोड्डा की तरफ भागा जिसे खदेड़कर पकड़ा गया .

एक बाईक से 12 किलो गांजा किया गया बरामद

पुलिस ने जब खदेड़कर उस बाईक को पकड़ा तो उनके पास एक बड़ा पैकेट जिसे अच्छी तरह से पैक किया गया था उसे बरामद किया और मोतिया थाना लाया गया .पैकेट को जब खोला गया तो उसमे से 12 किलो गांजा बरामद किया गया .

गांजा की बाजार मूल्य लगभग ढाई लाख रूपये है

रविवार को प्रेस वार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक रविदास ने बताया कि जब्त की गयी गांजा की बाजार मूल्य लगभग ढाई लाख रूपये होगी ,इसके अलावे एक पल्सर बाईक और मोबाइल भी इन दोनों के पास से जब्त किया गया है .पकडे गए दोनों युवकों का नाम श्यामलाल सोरेन जो सुन्दरपहाड़ी थाना के महुआटांड का तथा दूर सुमन मांझी जो गोड्डा के रुपियामा का निवासी है .दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

रिपोर्ट-अजीत कुमार सिंह