पलामू (PALAMU): पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के बोड़ी पंचायत में ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्थानीय महिलाओं ने भूपेंद्र चौधरी और उनकी पत्नी सरिता देवी पर “भूपेंद्र सुपर मार्केट PVT LTD” के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का गंभीर आरोप लगाया है.

ग्रामीणों के मुताबिक, करीब 11 महीने पहले यह दंपती गांव में आया और डीलर व AGM की भर्ती के नाम पर लालच देकर महिलाओं को जाल में फंसा लिया. बताया गया कि कंपनी में सदस्य जोड़ने पर मोटा कमीशन और हर महीने 2 से 10 किलो चावल देने का लालच दिया गया.

प्रत्येक सदस्य से ₹350 की वसूली की गई. बोड़ी गांव के छोटे अंसारी उर्फ मनउवर अंसारी (जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं) ने करीब 150 सदस्य जोड़कर ₹52,500 भूपेंद्र चौधरी को दिए. बदले में उन्हें केवल 2 क्विंटल चावल दिया गया, इसके बाद भुगतान या वादा पूरा नहीं किया गया. अब ग्रामीण महिलाएं जब हक मांगने उनके घर पहुंची, तो आरोपी दंपती ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

पीड़ित छोटे अंसारी ने 06 नवंबर 2025 को चैनपुर थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, ग्रामीण महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगी.