PATNA-सियासत में लालू और लालू परिवार पर जंगलराज का प्रणेता होने का आरोप लगाने वाले भाजपा सांसद गिरिराज सिंह का दिल लालू के हाथों मटन खाने को बेचैन है, गिरिराज सिंह ने लालू यादव से उनके हाथ बनाये मटन खाने की चाहत प्रकट की है. यह चाहत तब प्रकट की गई जब लालू यादव और तेजस्वी उसे प्लैट से पटना का उड़ान भर रहे थें, जिसमें केन्द्रीय मंत्री और फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह भी उड़ान भर रहे थें. पटना में लैंड करते ही जैसे मीडिया कर्मियों की नजर इन तीनों पर पड़ी, मीडिया कर्मी अपने सवालों को रोक नहीं सकें, गिरिराज सिंह से पूछा जाने लगा कि करीबन दो घटों की सफर में आप लोगों में क्या कोई बात भी हुई, इसी सवाल का उतर देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि मैंने उनसे मटन खाने की इच्छा प्रकट की है, देखना होगा कि कब वे अपने हाथों का मटन खिलाने के लिए मुझे बुलाते हैं. हालांकि इसके साथ ही वह अपने सारे पुराने आरोप भी दुहराते भी रहें.

वो तो सिर्फ झटका खाते हैं, जब व्यवस्था हो जायेगी बुलाया जायेगा

लेकिन जब बाद में मीडिया ने यही सवाल तेजस्वी यादव से किया कि गिरिराज सिंह को आप मटन भात खाने के लिए कब बुला रहे हैं, लालू जी उनके लिए कब मटन बना रहे हैं, तो तेजस्वी ने कहा कि वह तो फायर ब्रांड हिन्दू नेता है, सिर्फ झटका का ही मीट खाते हैं, देखते हैं कि कब इसकी व्यवस्था होती है, उस पर उनकी इस चाहत पर विचार किया जायेगा. हालांकि जब तेजस्वी यादव से इसके सियासी निहितार्थ समझने की कोशिश की गयी तो तेजस्वी ने बेहद तंज भरे लहजे में कहा कि मध्यप्रदेश में मामा का हाल देख कर गिरिराज सिंह की आत्मा भी बेचैन है, उन्हे यह चिंता सता रही है कि पत्ता नहीं उनका पता कब कट जाये, इसी बेकरारी में वह कभी मटन तो कभी कुछ दूसरी बात कर रहे हैं, भाजपा की वर्तमान हालत को देखकर मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

यहां याद रहे कि इसके पहले लालू यादव ने राहुल गांधी को अपने हाथ का बनाया मटन खिलाया था, जिसकी रेसिपी खुद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर डाली थी, और इसके बाद ही इंडिया गठबंधन अपनी रफ्तार पकड़ा था, अब वही चाहत एक बार भाजपा सांसद गिरिराज सिंह की ओर आयी है. जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, इन कयासों को बल इसलिए भी मिल रहा है, क्योंकि  गिरिराज सिंह की उम्र 71 पार हो चुकी है, जबकि भाजपा ने 70 पार वालों को टिकट नहीं देने का प्रचलन शुरु किया है, इसके साथ ही उनके संसदीय सीट से एक राज्य सभा सांसद भी टिकट के लिए पूरा जोर लगाये हुए हैं, इसके आधार पर माना जा रहा है कि इस भाजपा गिरिराज सिंह को आराम करने की सलाह दे सकती है.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

राहुल के बाद गिरिराज को भाया लालू मटन रेसिपी, तेजस्वी का दावा शिवराज का हश्र देख बेचैन है आत्मा

तेजस्वी को नीतीश की दो टूक, लोकसभा की 17 सीटों पर जेडीयू, बाकी के 23 पर राजद, कांग्रेस और वाम दलों में बंदरबांट

पंजे पर प्रशांत! जनसुराज को तिलांजलि अब कांग्रेस का दामन थामेंगे पूर्व चुनावी रणनीतिकार

लोकसभा चुनाव से पहले सीएम हेमंत की गिरफ्तारी! क्या झामुमो की पिच पर खेलने जा रही भाजपा

पटना की सड़कों पर ‘इंडिया’ का शक्ति प्रर्दशन! वाम दलों का दावा एक तानाशाह के हाथ में देश की बागडोर

लोकसभा चुनाव बाबूलाल की अग्नि परीक्षा! आदिवासी वोट बैंक में सेंधमारी में नाकामी के साथ ही गंवानी पड़ सकती है प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी!

ईडी के सामने हाजिरी से तेजस्वी का इंकार! चाचा नीतीश से मिल कयासबाजियों पर विराम, सियासी पहलवानों पर मुहर लगाने की कवायद तेज