Tnp desk: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह से ही शुरू हो गया है.  राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.

बिहार में सुबह 9:00 बजे तक 13.13% मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान सहरसा में 15.27%, पर हुआ है. 

सुबह 9:00 बजे मतदान का आंकड़ा 

बेगूसराय में 14.60%, भोजपुर में 13.11%, बक्सर में 13.28%, दरभंगा में 12.48% गोपालगंज में 13.97%, खगड़िया में 14.15, लखीसराय में 07.00%, मधेपुरा में 13.74%, मुंगेर में 13.37% मुजफ्फरपुर में 14.38% मतदान दर्ज किया गया है. नालंदा में 12.45%, पटना में 11.22%, सहरसा में 15.27%, समस्तीपुर में 12.86%, सारण में 13.30%, शेखपुरा में 12.97%, सिवान में 13.35%, वैशाली में 14.30% और समस्तीपुर में सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान हुआ है.

पहले चरण में जिन 18 जिलों में मतदान हो रहा है.  उनमें पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा शामिल हैं. ये जिले राजनीतिक रूप से बेहद अहम माने जाते हैं.