टीएनपी डेस्क (TNP DESK): राज्य में परीक्षा की बदहाली का आलम कौन नहीं जनता. कभी विज्ञापन आने में देरी, परीक्षा में पेपर लीक जैसी त्रुटियाँ और अगर राम भरोसे परीक्षा हो भी गई तो परिणाम आने में कितना समय लगेगा यह कोई नहीं जनता. इसी बीच एक नया विवाद एक बार फिर झारखंड के छात्रों के भविष्य पर काले बादलों की तरह मंडरा रहा है. दरअसल झारखंड में अब सिपाही बहाली संयुक्त भर्ती नियमावली 2025 के तहत की जाएगी. ऐसे में इस प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री ने भी अधियाचना वापस लेने लेने पर सहमति जता दी है. इसका मतलब साफ है की अब सिपाही बहाली का पुराना विज्ञापन रद्द होगा और नए विज्ञापन निकाले जाएंगे, साथ ही नई नियमावली के तहत कुल 4,919 पदों पर नियुक्ति होगी. पुराना विज्ञापन रद्द होने के बाद अब नए सिरे से विज्ञापन निकाल कर पुलिस, कक्षपाल, सिपाही और उत्पाद सिपाही की संयुक्त भर्ती होगी. वहीं इस परीक्षा के लिए कुल 4,919 पद खाली हैं, जिनमें 20 जिलों में 3,799 पद नियमित और 11 जिलों में 1120 बैकलॉग के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए पहले 15 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, जिसके तहत हजारों की संख्या में उमीदवारों ने आवेदन दिया था. हालांकि जिन लोगों ने पहले ही परीक्षा के लिए आवेदन दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
अब बात साफ है कि पुराने विज्ञापन के तहत परीक्षा नहीं होगी और नए विज्ञापन के लिए न जाने छात्रों को कितना इंतज़ार करना होगा. वहीं बड़ा सवाल यह भी है की क्या राज्य में कभी भी बिना किसी रुकावट के कोई परीक्षा होगी या नहीं, या हर बार छात्रों के सपने, उनकी उम्मीदें बस आयोग और सरकार की मनमर्जी की बली चढ़ता रहेगा.
ऐसे में अब देखने वाली बात यह भी होगी की राज्य में सिपाही परीक्षा के लिए नया विज्ञापन कब आएगा और क्या सफल तरीके से बिना पेपर लीक और सीट के मोल-भाव किये बिना परीक्षा हो भी पाएगी या नहीं, और अगर परीक्षा सफलतापूर्ण तरीके से हो गई तो क्या समय पर परिणाम प्रकाशित होंगे.
Recent Comments