पटना (PATNA) : पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने जहां इस मामले के मुख्य शूटर उमेश यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, वहीं हत्या में हथियार सप्लाई करने के आरोपी राजा उर्फ विकास को शुक्रवार देर रात पटना सिटी के मालसलामी इलाके में एनकाउंटर में मार गिराया दिया गया है. 

पुलिस के मुताबिक, राजा ने शूटर उमेश यादव को हत्या में प्रयुक्त हथियार उपलब्ध कराया था. वहीं एनकाउंटर की सूचना मिलते ही विकास के परिजन घटनास्थल मालसलामी स्थित ईंट भट्टा पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. 

राजा की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका बेटा निर्दोष था और उसे कल ही पुलिस उठाकर ले गई है. उन्होंने बताया कि विकास चेन्नई में मजदूरी करता था और हथियार सप्लाई से उसका कोई लेना-देना नहीं था. साथ ही परिजनों का आरोप है कि यह फर्जी मुठभेड़ है और पुलिस ने उसे जानबूझकर मार डाला है. 

इधर पुलिस ने इस कार्रवाई को साजिश का हिस्सा और अपराध से जुड़े सबूतों के आधार पर की गई कार्रवाई बताया है. वहीं, घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही फिलहाल, पुलिस पूरे नेटवर्क और साजिश की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है और आगे की जांच जारी है.