रांची (RANCHI): झारखंड सरकार ने राज्य के मेधावी अनुसूचित जनजाति (ST) छात्रों के लिए एक विशेष योजना शुरू की है. “झारखंड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम” के तहत JEE (इंजीनियरिंग) और NEET (मेडिकल) परीक्षाओं की निःशुल्क आवासीय कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक विद्यार्थी www.jharkhandshikshanutthan.com पर जाकर 19 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

परियोजना निदेशक श्री संजय कुमार भगत ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य के जनजातीय विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय कोचिंग सुविधा प्रदान करना है ताकि वे डॉक्टर या इंजीनियर बनने के अपने सपनों को साकार कर सकें.

इस योजना के तहत कुल 300 छात्रों को हिंदपीढ़ी, रांची स्थित मल्टीपर्पस हॉल-कम-ट्रेनिंग सेंटर में निःशुल्क आवासीय कोचिंग दी जाएगी. कार्यक्रम का संचालन मोशन एजुकेशन, कोटा संस्था के सहयोग से किया जा रहा है. छात्रों को निम्नलिखित सुविधाएँ पूरी तरह मुफ्त दी जाएंगी :
•    अनुभवी शिक्षकों द्वारा उच्चस्तरीय कोचिंग
•    छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल
•    अध्ययन सामग्री व ई-कॉन्टेंट युक्त टैबलेट
•    पुस्तकालय एवं डिजिटल अध्ययन सुविधा

पात्रता:
आवेदक झारखंड के अनुसूचित जनजाति वर्ग से हों, राज्य के स्थायी निवासी हों, और माता-पिता सरकारी नौकरी में न हों. जो छात्र पहले से किसी अन्य सरकारी कोचिंग योजना का लाभ ले रहे हैं, वे पात्र नहीं होंगे 

आवेदन प्रक्रिया:
विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज़ (जाति प्रमाणपत्र, अंकतालिका, आधार कार्ड, फोटो) अपलोड कर सकते हैं या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जिला कल्याण कार्यालय/ITDA में जमा कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया:
दस्तावेज़ सत्यापन और मेरिट या स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा. अधिक जानकारी या सहायता के लिए छात्र www.jharkhandshikshanutthan.com वेबसाइट या 9251664830 पर संपर्क कर सकते हैं.