टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बस कुछ ही घंटों में घाटशिला में मतदान शुरू हो जाएंगे. ऐसे में सारी तैयारियां कर ली गई हैं और इन तैयारियों के बीच देखना दिलचस्प होगा कि नेताओं की तैयारियों ने घाटशिला की जनता पर कितना रंग जमाया है. हमने लगातार देखा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारकों से लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि इस रेस में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा भी पीछे नहीं है. साथ ही जब बात स्टार प्रचारकों की हो रही हो तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन का नाम सबसे पहले ज़ेहन में आता है. पर हाल ही में जेएलकेएम सुप्रीमो और डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो ने कल्पना सोरेन से तीखा सवाल किया है.

घाटशिला उपचुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के समय टाइगर जयराम कहते नज़र आए हैं कि "कल्पना मैडम आप आँसू बहा रही हैं
आँसू बहाने से सड़क बनता है
आँसू बहाने से इलाज हो जाएगा
आँसू बहाने से नौकरी मिल जाएगा
अगर हाँ, तो बहाइए आँसू हम आपको वोट देते हैं."

इस बात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें डुमरी विधायक, गांडेय विधायक को नसीहत देते हुए बोल रहे हैं क्या आँसू बहाने से सड़क बन सकती है, इलाज हो सकता है, नौकरियां मिल सकती हैं? अगर ऐसा है तो हम आपके आँसुओं पर आपको ज़रूर वोट देंगे. उन्होंने आगे कहा कि दिवंगत रामदास दादा के जाने का दुख हमें भी है पर वोट आँसू पर नहीं जनता के मुद्दों पर मिलता है.

इस बार घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में हर राजनीतिक दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. फिर चाहे झामुमो हो या फिर भाजपा, सबने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा और जनभावनाओं को अपने पक्ष में करने की हर कोशिश की. वहीं जेएलकेएम ने भी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराई है. अब सवाल यही है कि जनता किसके वादों पर भरोसा जताती है, क्या भावनाओं का असर पड़ेगा या फिर जनता विकास और रोजगार के मुद्दों को तवज्जो देगी. सभी की निगाहें 11 नवंबर को होने वाले मतदान और उसके बाद आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार घाटशिला की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और कौन इस चुनावी रण में फतह हासिल करता है.