न्यू दिल्ली(NEWDELHI): दिल्ली के लाल किला के पास जोरदार धमका की खबर सामने आई है. इस धमाके के की जद में तीन से चार लोगों के आने की सूचना है. विस्फोट के बाद आग की जोरदार लपटे उठी जिससे कई गाड़ी में आग लग गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है. फिलहाल धमाके की वजह सामने नहीं आई है.
बता दे कि लाल किला के मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक खड़ी कार में ब्लास्ट की बात सामने आई है. इस पूरे मामले में 4 लोग घायल हुए है. वहीं एक की मौत की खबर है. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आस पास के cctv फूटेज खंगाले जा रहे है. आखिर जिस कार में ब्लास्ट हुआ वह कार कहा से उस जगह पर कैसे पहुंची थी.
हलाकी अब पूरे मामले में यह जांच होगी की यह घटना के पीछे कोई आतंकी साजिश है या फिर कार में CNG सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है.फिलहाल फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच कर हर बिन्दु पर जांच कर रही है.

Recent Comments