TNP DESK- अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और अब तक आपने कहीं भी अप्लाई नहीं किया है तो यह खबर आपके लिए है. बता दे कि अभी देश के अलग-अलग विभागों में बंपर भर्तियां निकली हैं. अगर आप भी इनमें से किसी जॉब प्रोफाइल के लिए इंटरेस्टेड है तो देखिए पूरी डिटेल.....

अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो इस हफ्ते दो अलग-अलग बैंक में वैकेंसी निकली है. पहली वैकेंसी IBPS पीओ की है .

IBPS PO Vacancy 2025: 

आईबीपीएस ने 5208 प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी कि (PO) के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2025 तक है. योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं . IBPS PO के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में भर्ती

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लोकल बैंक ऑफिसर के 2500 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2025 तक है. योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिशल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही एक साल के अनुभव के साथ स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए.

जेएसएससी टीचर वैकेंसी 2025

वही झारखंड के युवाओं के लिए भी सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. झारखंड कर्मचारी आयोग जेएसएससी ने सेकेंडरी टीचर के 1373 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2025 तक है. योग्य उम्मीदवार जेएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इंडियन नेवी में 1110 पदों पर भर्ती

इंडियन नेवी में भी 1110 पदों पर भर्ती निकली है इसके लिए भी आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई तक है योग्य में द्वारा ऑफिशल वेबसाइट joinIndiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

SSC में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी में भी बंपर भर्तियां निकली है बता दे कि जूनियर इंजीनियर के 1340 पदों पर भारती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है वहीं आवेदक की आखिरी तारीख 21 जुलाई तक है उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा की डिग्री का होना अनिवार्य है 

अग्नि वीर वायु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी 

अग्नि वीर वायु भर्ती के लिए 2500 पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त तक तय की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास के साथ  संबंधित विषय में 3 साल का डिप्लोमा भौतिक और गणित के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स किया होना चाहिए.