कैमूर(KAIMUR):कहा जाता है शिक्षक का काम देश और बच्चों का भविष्य बनाना होता है. अगर वह चाहे तो देश का भविष्य बिगाड़ सकता है.वहीं अगर चाहे तो उसको सुनहरा बना सकता है. जवानों को देश की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन जिस तरीके से ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल को देखते हुए देश के हर नागरिक में देश सेवा की भावना जागृत हो चुकी है, आम से लेकर खास आदमी सभी देश सेवा के लिए तैयार है, इसी बीच बिहार के एक शिक्षक ने शिक्षा विभाग को एक लेटर लिखा है जो इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.जिसमे उन्होने देश की सीमा पर देश रक्षा करने की बात कही है.
विभाग को पत्र लिखकर मांगी अनुमति
भारत और पाकिस्तान का युद्ध चल रहा है इसी बीच बिहार के एक शिक्षक ने युद्ध मे शामिल होने का अपने विभाग से अनुमति मांगी है,शिक्षक ने शिक्ष विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के नाम एक पत्र लिख कर युद्ध मे जाने और जवानों का साथ देने की मांगऔर अनुमति मांगी है.बता दे कि इस शिक्षक के हौसले को देख जिले के साथ बिहार के चर्चा बना हुआ है.शिक्षक वैभव किशोर कैमूर जिले भगवानपुर थाना के दादरा गांव के रहने वाले है जो अधौरा प्रखंड के चफना उच्च विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है.
लिखी ऐसी बात की वायरल हो गया लेटर
शिक्षक का कहना है कि भारत पाकिस्तान का युद्ध देख कर हमें भी युद्ध मे शामिल होने का मन बना लिया है क्योंकि मैने एनसीसी से प्रशिक्षण लिया हुआ.विभाग से अगर आदेश मिले तो बिना देरी की बॉर्डर पर पहुंच जाएंगे.जब कि शिक्षक की छोटी बेटी का तबियत खराब है अस्पताल में भर्ती है उसके बाद भी शिक्षक विभाग का बेसब्री से आदेश का इन्तेजार कर रहे है.देश के क्रांतिकारी विरो को नमन कर युद्ध मे शामिल होने का विचार बना लिए है,जिससे शिक्षक समूह इनके हौसले को सलाम करता है.
Recent Comments