टीएनपी डेस्क : झारखंड में मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की किस्त को लेकर लाभुकों के मन में कई सवाल हैं, जैसे कि मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की अगली किस्त कब आएगी या फिर अब यह किस्त आएगी भी या नहीं?

ऐसे में 7 मई को हुई हेमंत कैबिनेट की बैठक से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि शायद मईयां सम्मान योजना को लेकर कोई नया अपडेट मिलेगा. लेकिन बैठक के बाद भी इस योजना को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, आपको निराश होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि कुछ दिनों पहले से ही यह चर्चा है कि अप्रैल और मई महीने की किस्तें मई माह की 15 तारीख तक एक साथ दी जा सकती हैं. जी हाँ, आपने सही सुना — मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत अप्रैल और मई महीने की 5000 रुपये की राशि आपके खाते में एक साथ आ सकती है.

खबरें यह भी हैं कि यदि आपको जनवरी, फरवरी और मार्च महीने की किस्तें अब तक नहीं मिली हैं, और आपके दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है, तो आपको पिछली किस्तें भी प्राप्त हो सकती हैं. गौरतलब है कि इस योजना में कई फर्जी अपीलें आई थीं — कभी पुरुष लाभ ले रहे थे, तो कभी एक ही महिला के खाते में कई महिलाओं की राशि ट्रांसफर हो रही थी। इसके अलावा, कई ऐसी महिलाएं भी लाभ ले रही थीं जो इस योजना की पात्र नहीं थीं.

योजना का लाभ केवल महिलाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है. साथ ही, इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न दस्तावेज अनिवार्य हैं:

आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

राशन कार्ड

आयु प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

और आधार से लिंक बैंक खाता

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनाव जीतने के बाद, मईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया था.इस योजना के अंतर्गत दिसंबर महीने की 2500 रुपये की राशि जनवरी में दी गई थी। इसके बाद, जनवरी, फरवरी और मार्च महीनों की राशि एक साथ 7500 रुपये के रूप में दी गई थी. यह योजना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बहन-बेटियों को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी  अगस्त महीने से इस योजना के तहत हर माह 1000 रुपये दिए जा रहे थे. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि चुनाव जीतने पर इस राशि को बढ़ाया जाएगा, और उन्होंने वह वादा निभाया भी। वे चुनाव जीत गए और पूर्ण बहुमत से सरकार बना ली.

रिपोर्ट : श्रेया