मोतिहारी (MOTHIHARI) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 26 सितंबर को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से हर घर अधिकार यात्रा रैली के तहत विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस और महागठबंधन में जोरदार तैयारियां चल रही हैं.
राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि मोतिहारी की इस जनसभा को महागठबंधन की ओर से चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है. इसके बाद महागठबंधन के नेता जिले, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर प्रचार-प्रसार में सक्रिय होंगे.
डॉ. सिंह ने जानकारी दी कि मोतिहारी के अलावा बेतिया, बगहा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर से भी बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता इस सभा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है और अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी है.
प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री की सभा में हुई विवादित घटना को निंदनीय और अस्वीकार्य बताया. वहीं, प्रशांत किशोर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में केवल दो गठबंधन ही प्रासंगिक हैं – महागठबंधन और एनडीए. लालू परिवार में चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि यह निजी मामला है और लालू प्रसाद यादव इसे सुलझा लेंगे.
नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में सरकार विफल रही है. उन्होंने दावा किया कि प्रियंका गांधी की यात्रा से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और आगामी चुनाव से पहले यह जनसभा राजनीतिक रूप से बेहद अहम साबित होगी.
Recent Comments