पटना(PATNA):बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को शिक्षकों के स्थानांतरण और बहाली से जुड़ी अहम जानकारियां दी. मंत्री ने बताया कि अब स्थानांतरण नीति को और अधिक सरल बनाया गया है. हाल ही में लगभग 41 हजार शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. इनमें से 23 हजार शिक्षकों का उनके पसंदीदा विकल्प के अनुसार स्थानांतरण कर दिया गया है.वहीं, करीब 17 हजार शिक्षक जिनका ट्रांसफर नहीं हो पाया है, वे 23 से 28 सितंबर 2025 तक दोबारा आवेदन कर सकते है.

आवेदन की तिथि 19 से 27 सितंबर 2025 तय

इसके साथ ही उन्होंने आगामी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2025) की घोषणा भी की. आवेदन की तिथि 19 से 27 सितंबर 2025 तय की गई है और परीक्षा 12 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित होगी.

BPSC के माध्यम से TRe-4 की भर्ती का रोस्टर क्लियर हो चुका है

शिक्षक बहाली पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने स्पष्ट किया कि BPSC के माध्यम से TRe-4 की भर्ती का रोस्टर क्लियर हो चुका है, जिसमें 26 हजार से अधिक पद शामिल हैं. उन्होंने साफ कहा कि TRe-4 की वैकेंसी में अब कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. आगे नई रिक्तियां आने पर उन्हें TRe-5 की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.