बाढ़(BARH): बाढ़ थाना क्षेत्र के पूरा गांव से पुलिस ने हत्या की योजना बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है.  गिरफ्तार युवक के पास से दो देसी कट्टा बरामद किया गया है. एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार शाम में थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी फोरलेन के आसपास बैठे है और अपराध की योजना बना रहे है. थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए छापामारी टीम का गठन किया. छापामारी टीम के द्वारा सूचना संग्रह कर पहले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया.

मामले में पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की धीरज पांडे और उसका एक सहयोगी किशोर है. धीरज पांडे का नालन्दा जिला के रहुई थाना अंतर्गत सौंसा गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका लड़की के भाई रोहित पांडे के द्वारा विरोध किया जा रहा था जिसकी हत्या के लिए यह सभी इकट्ठा होकर योजना बना रहे थे. गिरफ्तार युवक को दो देसी कट्टा का इंतजाम हो गया था यह गोली का इंतजाम करने में जुटे थे.

अगर मिल जाती गोली तो चली जाती युवक की जान

अगर इनको गोली मिल गई होती तो यही उनकी हत्या कर देते. इनको एनटीपीसी थाना क्षेत्र के ढ़ीबर गांव निवासी राजू पासवान और अथमलगोला थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी प्रहलाद सिंह द्वारा हथियार उपलब्ध कराया गया था यही दोनों इनको गोली भी देने वाले थे.बाढ़ थाना की सक्रियता के द्वारा होने वाली घटना को रोका जा सका है. ASP राकेश कुमार ने कहा कि छापेमारी टीम में शामिल पुलिस कर्मी को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जाएगी.