TNP DESK: झारखंड में होमगार्ड के 463 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 तक है. इच्छुक और योग उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
ग्रामीण क्षेत्रों में होमगार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम सातवीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार को हिंदी लिखना भी आना चाहिए. वहीं शहरी होमगार्ड के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास मांगी गई है.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग की उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छोड़ दी जाएगी. वहीं आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चरण शारीरिक जांच परीक्षा, हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा, तकनीकी दक्षता परीक्षा के आधार पर की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को recruitment.jharkhand.gov.in पर जाना होगा
इसके बाद "New Registration" पर क्लिक करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग-इन करके फॉर्म भरना होगा
फिर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें
Recent Comments