धनबाद(DHANBAD): धनबाद के वासेपुर आरा मोड़ मटकुरिया चेक पोस्ट के पास हत्या से क्षेत्र सनसनी फेल गई, जहां 22 वर्षीय युवक सोनू यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर बैंक मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
सेप्टिक टैंक से पुलिस ने बरामद किया शव
वहीं पुलिस ने तलाशी के दौरान मटकुरिया चेकपोस्ट स्थित सरकारी आंगनबाड़ी स्कूल के सेप्टिक टैंक से शव बरामद किया. मौके पर पहुंचे डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है.
मामले की गहनता से जांच कर रही है पुलिस
मृतक की पहचान मटकुरिया चेकपोस्ट के पास रहने वाले सोनू यादव (22 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH), धनबाद भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
Recent Comments