टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज यानि की 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आने वाले नौ दिनों तक घर-घर में माँ दुर्गा की पूजा आराधना की जाएगी जिससे माता की विशेष कृपा उनके भक्तों को मिल सके. दरअसल आश्विन मास के नवरात्र को शारदीय नवरात्र भी कहा जाता है. और 22 सितंबर, सोमवार के दिन से शारदीय नवरात्र 2025 आरंभ हो रहे हैं, जब माँ दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होगी.

दिन के हिसाब से पहने रंग :  
दिन 1: 22 सितंबर, सोमवार, मां शैलपुत्री - सफेद
दिन 2: 23 सितंबर, मंगलवार, मां ब्रह्मचारिणी - लाल
दिन 3: 24 सितंबर, बुधवार, मां चंद्रघंटा - शाही नीला
दिन 4: 25 सितंबर, गुरुवार, मां कूष्माण्डा - पीला
दिन 5: 26 सितंबर, शुक्रवार, मां कूष्माण्डा - पीला
दिन 6: 27 सितंबर, शनिवार, मां स्कंदमाता - हरा
दिन 7: 28 सितंबर, रविवार, मां कात्यायनी - ग्रे या स्लेटी
दिन 8: 29 सितंबर, सोमवार, मां कालरात्रि - नारंगी
दिन 9: 30 सितंबर, मंगलवार, मां महागौरी- मोर हरा
दिन 10: 01 अक्टूबर, बुधवार, मां सिद्धिदात्री- गुलाबी

क्यों है इस बार की नवरात्रि खास :
इस वर्ष नवरात्रि 10 दिनों तक चलेगी क्योंकि चतुर्थी तिथि दो दिन रहेगी. इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर प्रकट होंगी, जिसे सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. साथ ही पंचांग के अनुसार, सितंबर 2025 की नवरात्र 10 दिन की है. सितंबर 2025 की नवरात्र में अतिरिक्त चतुर्थी तिथि जुड़ रही है. इस तरह 25 सितंबर, गुरुवार और 26 सितंबर, शुक्रवार को दोनों दिन ही चतुर्थी तिथि का नवरात्र व्रत रखा जाएगा.