TNP DESK- आज भी हमारे समाज में दहेज लोभियों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता है. दहेज की मांग पूर्ण होने पर ससुराल वाले विवाहिता को अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित करते हैं. इसके कारण कई बार लड़की मौत को गले लगा लेती है तो कई बार ससुराल वाले उसे मौत के घाट उतार देते हैं. ताजा मामला कानपुर के कर्नलगंज इलाके का है जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ काफी क्रूर व्यवहार किया. ससुराल वालों ने विवाहिता को कमरे में बंद कर उसके ऊपर सांप छोड़ दिया. सांप के काटने के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई. इसी बीच महिला की बहन उसके ससुराल पहुंची और उसे तुरंत अस्पताल लेकर गई.

पीड़िता की बहन ने बताया कि उसकी बहन का विवाह 2021 में हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए दबाव बना रहे थे. मायके वालों ने पहले कुछ पैसे भी दिए लेकिन धीरे-धीरे ससुराल वालों का डिमांड बढ़ता गया और जब उनकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो उन्होंने अपनी बहू को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

पीड़िता की बहन ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल वालों ने घटना वाले दिन अपनी बहू को एक पुराने कैमरे में बंद कर दिया. उसके बाद उस कमरे में एक सांप को छोड़ दिया. जब सांप ने महिला को काटा तो वह दर्द से चीखने चिल्लाने लगी लेकिन ससुराल वाले ने दरवाजा नहीं खोला और बाहर खड़े होकर ठहाके लगाते नजर आए. इसके बाद किसी तरह पीड़िता ने अपनी बहन को फोन किया. बहन मौके पर पहुंची और पीड़िता को अस्पताल लेकर गई. वहीं इस मामले में पीड़िता की बहन ने पीड़िता के ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है