टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के बेटी-बहनों को मंईयां योजना के लाभुकों को 14वीं किस्त कल से फिर भेजी जाएगी. इस बीच, लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस के ज़रिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संदेश भी आना शुरू हो गया है. इस संदेश में, मुख्यमंत्री महिला लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहते हैं कि इस बार दुर्गा पूजा का आनंद दोगुना होगा. पिछले एक साल से मंईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड की सभी महिलाओं के खातों में नियमित रूप से 2,500 रुपये की सम्मान राशि भेजी जा रही है. आत्मनिर्भर और सशक्त झारखंड के सपने को साकार करने के लिए, सरकार उन्हें आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए लगातार उनके खातों में यह सम्मान राशि भेज रही है.
बताते चलें कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलों को सितंबर की किस्त दशहरा से पहले लाभार्थियों के खातों में भेजने का निर्देश दिया है. सोमवार को कलश स्थापना का अवकाश है. इसलिए, उम्मीद है कि विभाग मंगलवार से ही राशि भेजना शुरू कर देंगे. सभी जिलों में 26 सितंबर से पहले लाभार्थियों के खातों में धनराशि भेज दी जानी चाहिए.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर राशि का भुगतान
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जा रही है. आपका आधार बेस्ड बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों. ऐसे में आपकी किस्त खाते में आएगी.
केवल इन लोगों को मिलेगी ₹2500 की राशि
मंईयां सम्मान योजना के तहत 10वीं किस्त का पैसा उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनका आवेदन सही तरीके से हुआ होगा और जिनके दस्तावेजों में कोई गलती नहीं है. इसलिए जरूरी है कि महिलाएं समय-समय पर अपने आवेदन का स्टेटस चेक करती रहें और जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी पंचायत या सीएससी सेंटर पर जाकर फॉर्म में त्रुटि को ठीक कराएं.
Recent Comments