टीएनपी डेस्क (TNP DESK): साल 2026 में रिलीज होने जा रही रणबीर कपूर और साई पल्लवी की मिथोलॉजीकल फिल्म रामायण को लेकर फैंस की बेताबी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगले साल दिवाली के मौके पर 1,600 करोड़ में बन रही फिल्म रामायण बड़ी बजट फिल्मों में एक होने वाली है. ऐसे में इस बड़ी बजट फिल्म में रणबीर कपूर को पार्ट वन और पार्ट टू के लिए 150 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है. इसके अलावा साई पल्लवी को एक पार्ट के 6 करोड़ यानि की दोनों पार्ट मिलकर कुल 12 करोड़ रुपये की फीस मिल रही है. वहीं KGF स्टार जो फिल्म में अभिनय भी कर रहे हैं, और फिल्म के को-प्रडूसर भी हैं, उन्हें अपनी फीस के अलावा फिल्म के प्रॉफ़िट में भी शेयर दिया जाएगा. इधर फिल्म का पहला पार्ट साल 2026 में दिवाली पर रिलीज किया जाएगा और फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2027 में दिवाली पर रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही 1,600 करोड़ में बन रही इस फिल्म के पहले पार्ट में 900 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, वहीं दूसरे पार्ट के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित है.

फिल्म कौन निभा रहा है किसका किरदार ? 
फिल्म रामायण में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर नज़र आएंगे, वहीं माता सीता का किरदार साई पल्लवी निभा रही है. इसके साथ ही KGF स्टार यश रावण का कीर्दन निभा रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म में भगवान हनुमान की भूमिका में सनी देओल नज़र आएंगे. इसके साथ ही राजा दशरथ की भूमिका, लेजेंडरी ऐक्टर अरुण गोविल निभा रहे हैं.