टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से राहुल गांधी के लिए संसद का दरवाजा खोल दिया है, कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर सुनवाई पूरी होने तक रोक लगा दी है, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बयान देने के पहले सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है. राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा कि राजनेताओं को कोई भी बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों को एक संदेश भी देने की कोशिश, कोर्ट ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि के खिलाफ जब भी कोई निर्णय सुनाया जाता है, तो कोर्ट के इस फैसले से सिर्फ एक व्यक्ति प्रभावित नहीं होता, बल्कि एक बड़ा जनसमुदाय भी उस फैसले की चपेट में आता है.
यहां यह याद रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के विरुध चल रहे मामले पर रोक नहीं लगायी है, राहुल गांधी को उसका सामना संबंधित कोर्ट में करना पड़ेगा, लेकिन निचली अदालत के द्वारा दिये गये उनके सजा पर रोक लगायी गयी है. जब तक इस मामले में अंतिम फैसला नहीं आ जाता, सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला प्रभावी रहेगा.
अब बहुत जल्द संसद में नजर आयेंगे राहुल गांधी
इस फैसले के बाद साफ है कि राहुल गांधी जल्द ही संसद में नजर आयेंगे, यह खबर फैलते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है, उनके बीच मिठाईयां बांटी जा रही है. माना जा रहा है कि इस फैसले का असर इंडिया गठबंधन पर भी पड़ेगा, अब राहुल गांधी और भी मुखरता के साथ विपक्षी दलों को एकजूट करने की अपनी मुहिम में जुट जायेंगें.
Recent Comments