TNP DESK- मुजफ्फरपुर, बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर जिला राजनीतिक दृष्टि से खासा अहम माना जा रहा है. इस बार जिले की तीन प्रमुख विधानसभा सीटों पर चार पूर्व मंत्रियों की साख दांव पर लगी है.

कुढनी विधानसभा सीट से पूर्व पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता मैदान में हैं. वे जनता से अपने कार्यकाल के विकास कार्यों के आधार पर समर्थन मांग रहे हैं.

वहीं काँटी विधानसभा सीट पर इस बार सीधा मुकाबला है. एक तरफ हैं पूर्व परिवहन मंत्री अजीत कुमार, जो NDA उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि दूसरी ओर हैं बिहार सरकार के पूर्व आईटी मंत्री इस्राइल मंसूरी, जो महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी हैं.इस सीट पर एनडीए बनाम महागठबंधन की सीधी टक्कर देखी जा रही है.

इसके अलावा साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह का भी भाग्य इसी चुनाव में तय होगा. वे अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और संगठनात्मक मजबूती पर भरोसा जता रहे हैं.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार मुजफ्फरपुर की इन सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प और प्रतिष्ठापूर्ण होगा, क्योंकि चारों ही नेता न सिर्फ अपने-अपने दलों के वरिष्ठ चेहरे हैं बल्कि पिछली सरकारों में मंत्री पद संभाल चुके हैं.

मतदाताओं पर टिकी सबकी निगाहें

मुजफ्फरपुर के मतदाता इस बार यह तय करेंगे कि कौन-से पूर्व मंत्री एक बार फिर विधानसभा पहुंचेंगे.राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि इस चुनाव में विकास, रोजगार और स्थानीय मुद्दे निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.