टीएनपीडेस्क(TNPDESK): देश में नक्सल विरोधी अभियान तेजी से चल रहा है. झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में माओवादियों को खोज कर जवान मार रहे है. इस बीच बीते दिनों कुरेगुट्टा पहाड़ी छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन के दौरान 18 माओवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई. जिसके बाद सीएम ने भी जवानों का हौसला बढ़ाया. लेकिन शाम होते होते गृह मंत्री ने इसे सिरे से खारिज करते हुए ऐसे किसी भी अभियान की बात को खारिज कर दिया. साथ ही नक्सलियों के मारे जाने की बात को भी गलत बता दिया. इतना होता देख कांग्रेस ने सवाल उठा दिया और पूछा की सही कौन बोल रहा है मुख्यमंत्री या गृह मंत्री.
तेलंगाना –छत्तीसगढ़ सीमा पर अभियान जारी
चलिए पूरी कहानी क्या है और क्यों बवाल मचा है यह बताते है. छत्तीसगढ़ के कुरेगुट्टा पहाड़ी पर पिछले 18 दिनों से नक्सल विरोधी अभियान जारी है. इस अभियान की चर्चा छत्तीसगढ़ से बाहर पूरे देश में है. क्योंकि नक्सलियों के खात्मे को लेकर छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मौजूद पहाड़ी पर सबसे लंबे अभियान की शुरुआत की गई है. एक ओर छत्तीसगढ़ के DRG, बस्तर फाइटर्स, CRPF समेत अन्य जवान है तो दूसरी ओर तेलंगाना से ग्रेहाउन्ड के साथ सेन्ट्रेल फोर्सेस लगी है. इस अभियान में दो दिन पहले दावा किया गया की 18 से 22 माओवादी मारे गए है.
सीएम ने की तारीफ
इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में कुरेगुट्टा के पहाड़ी पर जवानों को कामयाबी मिली है.जिसमें 22 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. यह एक बड़ी कामयाबी है. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर कई दिनों से अभियान जारी है.
22 माओवादी नहीं मारे गए कोई संकल्प ऑपरेशन नहीं चल रहा है
वहीं शाम होते छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने बताया कि कोई भी ऑपरेशन संकल्प नहीं चलाया जा रहा है. और जो खबरे मीडिया में आ रही है की 22 माओवादी मारे गए है यह आकडा कहाँ से आया यह भी जानकारी नहीं है. इसकी कोई पुष्टि नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाया सवाल
अब इसपर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने कहा कि 25 साल के छत्तीसगढ़ में आज तक कोई भी सीएम और गृह मंत्री के जवाब अलग अलग नहीं हुए थे. अब ऐसा पहली बार हुआ की सीएम कुछ और बोल रहे है और उनके बयान का गृह मंत्री खंडन करते दिखे यानि उनकी बातों को नकार दिया है. ऐसे में साफ है कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल में विश्वास की कमी है. अब या तो सीएम विष्णु देव को इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर विजय शर्मा को बर्खास्त कर देना चाहिए.
18 दिन से जवान मोर्चे पर डटे
बता दे कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाके में मौजूद कुरेगुट्टा पहाड़ी पर संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में कुख्यात नक्सली हिडमा देवा दामोदर निशाने पर है. कई बार नक्सली और जवान आमने सामने हुए और एक गहरी चोट दी है. जिसके बाद सर्च अभियान में कई नक्सली सामान भी बरामद किए गए है. अभियान को 18 दिन बित गया और अभी भी जवान मोर्चा संभाल कर डटे हुए है.
Recent Comments