पटना (PATNA) : पटना में छठ महापर्व में घाट सफाई के दौरान सफाई कर्मी को घाट पर कचरे में कुछ ऐसा मिला कि घाट पर हड़कंप मच गया. सफाई कर्मियों के होश उड़ गए, वहीं वहां मौजूद दूसरे लोग भी तरह तरह की आशंका जाहिर करने लगे. मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र का है.
पटना कॉलेज स्थित कदम घाट पर सोमवार को छठ के कारण विशेष साफ सफाई चल रही थी. इसी दौरान घाट में पड़े कचरे में सफाई कर्मियों को पिस्टल मिला. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए. आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी बड़े अपराध को छुपाने की मंशा से यह पिस्टल यहां छिपा कर रखी गई है.
बहरहाल प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी अशोक कुमार और सफाई कर्मियों ने पिस्टल को पुलिस को सौप दिया है. पिस्टल को घाट पर छुपाने के पीछे की कहानी की जांच में पुलिस जुट गई है. बरामद पिस्टल की मैगजीन खाली है.
लोक आस्था के महापर्व छठ की आज नहाए खाए तो शुरुआत हुई है जो कि 4 दिनों तक चलेगी इस दरमियान में राजधानी के लगभग 96 घाटों पर छठ के अर्थ देने की जिला प्रशासन पूरी मुकम्मल तैयारी कर रखी है. इस दौरान कहीं किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो जिसकी भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों की अतिरिक्त तैनाती घाटों पर की गई है.
Recent Comments