मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) महापर्व छठ की शुरुआत नहाय -खाय से हो गई है. पर्व त्यौहार में प्रशासन को भी कई चुनौतियों से निपटना पड़ता है. पुलिसकर्मियों को भी छुट्टी नहीं मिलती है. जिले के 31 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने तीन दिन की छुट्टियां दी है. इन पुलिसकर्मियों को खुद ही छठ पर्व करना है. इस खबर की जानकारी एसएसपी ने सरैया SDPO और DSP को वायरलेस माध्यम से दी है. सभी पदाधिकारियों के नाम भी बता दिए गए हैं. सभी को चेतावनी दी गयी है कि 12 नवंबर को योगदान नहीं देंगे, उनके खिलाफ आदेश आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments