PATNA (पटना ) सीएम नीतीश  कुमार सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम में फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. कई मामलों में  सीएम ने  संबद्ध अधिकारियों को तत्काल राहत के लिए निर्देश दिए.

दरबार में आए ये मामले

जनता दरबार के दौरान आंगनबाड़ी सेविका नियुक्ति में धांधली के आरोप संबंधी एक मामला आया. एक अन्य महिला के पिता की संक्रमण से मौत हो गई थी जिसका मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत दर्ज हुई. स्वास्थ्य विभाग को नीतीश  कुमार ने तुरंत फ़ोन लगाकर कहा कि जल्दी से इस मामले का निपटारा कीजिए. आपदा प्रबंधन विभाग को जल्दी से मुआवजा राशि देने की बात कही. वहीं एक लड़की ने गुहार लगाते हुए कहा की हमने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है, पर मुझे अभी तक सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि नहीं दी गयी है. 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )