पटना (PATNA ) फतुहा थाना क्षेत्र के हाई स्कूल कैंपस में मॉर्निंग वाक के दौरान 4 बाइक सवारों ने प्रॉपर्टी डीलर को ताबड़तोड़ गोलियां मारी है. प्रॉपर्टी डीलर ने मौके पर ही दम तोड़ दया है. फतुहा PHC में भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को रखकर SH 106 पर घंटों जाम जाम लगा दिया. मौके पर DSP ने पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझाबुझाकर जाम को खुलवाया है.
शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए NMCH भेजा गया है. मृतक की पहचान नोहटा निवासी शिव कुमार यादव के रूप में की की गयी है. मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था. गौरतलब है कि यह घटना सुबह 6 बजे की है. शिव सुबह में टहलने के लिए गए थे. तभी घात लगाए बाइक पर सवार 4 युवकों ने फायरिंग कर दी. घटनास्थल से खोखे भी बरामद किये गए हैं.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments