पटना(PATNA) : लोकआस्था के महापर्व को लेकर बिहार रौनियार महासभा की ओर से छठव्रतियों के लिए पूजन सामग्री का वितरण किया गया. प्रसाद का वितरण राज्य के डिप्टी सीएम ताराकिशोर प्रसाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव ने किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने 500 से ज्यादा लोगों को पूजन सामाग्री दी. वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने सभी को छठपूजा की बधाई देते हुए इस लोकआस्था के महापर्व में और भी ज्यादा सहयोग करने की अपील की. वहीं सांसद रामकृपाल यादव ने भी इस लोक आस्था के महापर्व में सभी को बधाई देते हुए सूबे की खुशहाली की प्रार्थना की.
Recent Comments