पटना(PATNA): जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के बावजूद शराब बिकने और जहरीली शराब से लोगों की मौत पर कहा कि दो नबंरी काम करने का यही नतीजा होता है. इसके पहले भी दो-चार जगहों पर इस तरह के मामले सामने आए हैं. कई जगहों पर तो रोज शराब पकड़ी जा रही हैं. लेकिन जहां पर शराब पकड़ी जा रही, वह बाहर से आ रही है. उन्हें बॉर्डर पर ही क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है, इस बारे में हमने डीजीपी और मुख्य सचिव को साफ-साफ कह दिया है कि एक-एक चीज पर नजर रखिये. कौन सा अफसर कारवाई नहीं कर रहा, कहां नहीं कर रहा है? अगर जिम्मेदार अफसर ससमय कार्रवाई नहीं कर रहा तो उसे भी चिन्हित करें और कार्रवाई करें. उन्होंने बताया कि 16 तारीख को विस्तृत मीटिंग करेंगे.
Recent Comments