पटना (PATNA) : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का 32 वां जन्मदिन कल है और इस मौके पर राजद प्रदेश कार्यालय के ठीक बाहर पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी जा रही है. इस पोस्टर में राजद द्वारा छठ महापर्व की भी शुभकामनाएं दी जा रही है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवंबर 1989 में हुआ था और कल उनका 32वां जन्मदिन है.