पटना (PATNA ) पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचर्य को "लबरी" कहा है. अक्सर रोहिणी तीखे ट्वीट करती हैं. लबरी का अर्थ होता है, फालतू का बकबक करना. दीपा संतोष मांझी ने लालू यादव की बेटी के एक ट्वीट शेयर करते हुए यह लिखा है. रोहिणी ने लिखा था कि जन नेता लालू जी के दमन पर दाग लादकर सत्ता की कुर्सी जिसने पायी है,सालों सत्ता में रहने के बावजूद भी दर्जनों घोटाले को अंजाम देकर बिहार को फिसड्डी राज्य बनाकर बेशर्मी की चादर ओढ़कर दलालों की फ़ौज बनाकर खुद के गुणगान में ही बिहार के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने जो दिन रात लगा हुआ है, जनता इन सत्ता भेड़ियों को कभी माफ़ नहीं करने वाली है .आज नहीं तो कल पाप का घड़ा भर जाएगा.
ये लिखा जवाब
वहीं दीपा संतोषी मांझी ने रोहिणी आचार्य के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि,"अरे हम्मर सिंगापुरिया महारानी, लालू चाचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है, उ का है न कि गाय -गोरु के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चचा के कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है. अब सजायफ्ता तोहरा जननेता लग रहे हैं, तो एकरा से बाद दलाली का होगा, लबरी."
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments