पटना (PATNA ) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा है. 16 नवंबर को शराबबंदी पर समीक्षा की जाएगी. लोगों को शराबबंदी को लेकर जागरूक भी किया जाएगा. बिहार में 2016 से ही शराबबंदी कानून लगाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकतर लोग शराब को छोड़ चुके हैं. शराब बुरी चीज है. शराबबंदी को लेकर पेपर में स्टेटमेंट देते हैं. इससे कुछ नहीं होगा. जब बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया गया था उस समय तब की सरकार और विपक्ष की सहमति से कानून बना था.
सख्त करवाई की जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी रिसर्च के बाद यह कानून बना था. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे सरकार में थे, उस समय शराबबंदी कानून का समर्थन करते थे. लेकिन अभी विपक्ष की भूमिका में हैं, तो इसका विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जहरीली शराब के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गड़बड़ी करनेवाले को बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments