सीतामढ़ी (SITAMARHI) : सीतामढ़ी शहर के मेहसौल ओपी थाना में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों ने ओपी प्रभारी पर पीटते-पीटते जान से मारने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर ओपी क्षेत्र के कृष्णा नगर से स्थानीय निवासी विश्वनाथ चौधरी नामक व्यक्ति को पुलिस ने शराब पीने के आरोप में हिरासत में लिया था. मृतक के पुत्र का कहना है कि थाने में उनके पिता से किसी पुलिस वाले ने उन्हें नहीं मिलने दिया. अचानक, उसे उसके पिता की मौत की खबर मिली. इसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सूत्रों के मुताबिक पुलिस हिरासत में विश्वनाथ चौधरी की पिटाई की गई थी जिसके बाद हालात गंभीर हो गई. मेहसौल ओपी ने आनन-फानन में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया जहां विश्वनाथ चौधरी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद सदर अस्पताल पहुंचे एसपी कर किशोर राय को भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
लोग सड़क जाम कर हंगामा कर रहे
इस घटना से गुस्साये सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शव शहर के मेहसौल चौक पर रखकर जाम कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों की चारों ओर से घेराबंदी शुरू कर दी है. छठ पर्व को लेकर को लेकर काफी संख्या में लोग बाजार करने के लिए निकल पड़े हैं. वाहनों की लंबी कतार लगी है और प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हैं. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को साइड कर कुछ वाहनों को यातायात बहाल करने के लिए अपनी मुहिम तेज कर दी है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर काबू पाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर उपस्थित मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी पुलिस को सजा जब तक नहीं मिलेगी, जाम जारी रहेगा.
Recent Comments