जहानाबाद (JaHANABAD) जिले के छात्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. चाक़ू के निशान पूरे शरीर पर हैं. रविवार की शाम से ही छात्र गायब था. मंगलवार सुबह ही सिपारा पुल के पास लाश मिली थी. खबर की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं. 

किराए के कमरे में रहता था युवक 

शव को लेकर NH -110 पर धरना दिया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर शांत करवाया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृत छात्र की पहचान थाना क्षेत्र के धामपुर गांव के 20 वर्षीय चन्दन कुमार के रूप में की गयी है. पिछले एक वर्ष से युवक नालंदा में रहकर पढ़ाई करता था. किराए के कमरे से रविवार से ही लापता था.  परिजनों के मुताबिक गोतिया से दो बीघे जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद के कारण ही उसकी  हत्या कर दी गयी है.


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )