पटना (PATNA) : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यलय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के 32वां जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर केक काटा गया. राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव  ने कहा कि राजनीति के 32 विधाओं से परिपूर्ण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपनी राजनीति कौशलता के बल पर राजनीत में एक नई रेखा खींची है.  विरोधी भी लोहा मानते हैं.  कहा कि भ्रष्टाचार हो, महंगाई हो, किसान मजदूर का सवाल हो, बेरोजगारी का सवाल हो, सड़क और सदन दोनों जगहों पर मुखरता के साथ इन सवालों को उठाकर विरोधियों को अपनी राजनीति कौशलता को लोहा मनवाया है.

 इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी बली यादव, राहुल सिंह, मदन शर्मा, आभा लता, मंजू देवी, पूर्व विधायक दीना यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और तेजस्वी प्रसाद यादव जी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )